सिकन्दरा जमुई से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की बिहार में शिक्षा वेवस्था बहुत ख़राब है। यहां 75% उपस्तिथि सिर्फ कागज में ही है ,इसका मुख्य कारण है आधारभुत सुबिधा और शिक्षको की कमी। कुछ कुछ विद्यालयों का अकादमी शत्र भी सही समय पर नहीं चल रहा है। साइंस के स्टूडेंट के लिए सबसे बड़ी समस्या लैब है ,कही लैब है तो वहा संसाधन नहीं है। वे यह भी बता रही है की प्रशासनिक स्तर पर तो वादे तो बहुत किये जाते है ,परन्तु पूरा नहीं किया जाता है। अगर आप भी इस तरह की जानकारी हमसे साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर