प्रखंड सिकंदरा,जिला जमुई से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि इस संसार में कोई भी व्यक्ति ऐसे सफल नहीं हो जाता है ,सफलता की कहानी बहुत लम्बी और मुश्किलों से भरी होती है। हर इंसान की सफलता के पीछे एक नारी का योगदान होता है शायद इसी लिए भगवान ने इस संसार में नारी की रचना की है। भगवान द्वारा रचित नारी ही जीवन दायनी माँ बनकर हमे हर मुश्किलों से रक्षा करती हैं। हमे अपनी माँ को कभी भी दुखी नहीं करना चाहिए और हमेशा माँ का सम्मान करना चाहिए। दोस्तों ज्योति जी के इस संदेश पर आपकी क्या राय है ? अपनी राय हमारे साथ बांटने के लिए मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।