जमुई,सिकन्द्रा से ज्योति कुमारी जी कहती है कि माता-पिता का सम्मान जरूर करना चाहिए , किसी देश एवं समाज का विकाश शिक्षा पर निर्भर करता है और जिस तरह से हमारे देश में शिक्षा का विकाश हो रहा है यह बहुत अच्छी बात है ,वैसे शिक्षा मनुष्य को महत्वकांक्षी तो बना देती है परंतु यह मनुष्य का चरित्रिक विकाश नही कर पाती है। मनुष्य धन-दौलत कमाने के कारण अपने माता-पिता को भूलते जा रहे है। ऐसी शिक्षा किस काम की जो माता-पिता को सुख न दे पाए। माता-पिता का पूजा हर पूजा से पहले होना चाहिए क्यूंकि माता-पिता ही हमे अाशीर्वाद देते है।इसी तरह अाप भी हमारे साथ जरूर बांटे अपना विचार और अनुभव,हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल देकर।