जिला जमुई, से ज्योति कुमारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है की राज्य में चिकित्साओं का विस्तार अभी अपेक्षित रूप से नहीं हुआ है विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रो में अभी तक निवास करने वाली एक बड़ी आबादी के लिए चिकित्सा सेवाओं की सुलभता अभी भी कठिन है शहरों में बड़े-बड़े अस्पताल खुल रहे है जहाँ डॉक्टरों को मोटी तनख्वाह दी जा रही है ऐसे डॉक्टर गांवों में जाकर सेवाएं देना नहीं चाहते क्यूंकि जो सुविधाएँ शहरों मे मिलती है वे गांवों में नहीं मिल सकती डॉकटरो को धरती का भगवन कहा जाता है लोग उनपर विश्वास करते है और कुछ डॉकटर इसी विश्वास का फायदा उठते हुए महँगी दवाएं लिखते है और कुछ डॉक्टर तो अपना टारगेट पूरा करने के लिए गैर जरुरी ऑपरेशन भी करते है