जिला जमुई के सिकंदरा परखंड से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि 8 जून को जुमई मोबाईल वाणी पर सड़क पर नाली का पानी बहने को लेकर खबर चली थी जिसके बाद सिकन्दरा पंचायत की मुखिया श्रीमती कलावती देवी ने अपने निजी फण्ड से सफाई का करवाई जोरो पर करवा रही है,इस सामाजिक कार्य से जंहा लोगो में मुखिया के प्रति सांय है वहीं प्रधनमंत्री सव्क्षता मिशन की कामयाबी दिखती नजर आ रही है