सारण मोबाइल वाणी से अजय कुमार। खेल विभाग के द्वारा निकाले हुए फॉर्म की डेट समाप्ति के कागर है पर है छात्र छात्र चिंतित में है लेकिन आए दिन छात्र जाते हैं और बिना काम के घर वापस आ रहे हैं साइबर कैफे में जब हमारे सामने बातचीत हुई तो हमने यह देखा कि वह साइट जो बिहार सरकार के माध्यम से खेल विभाग के द्वारा कुछ वैकेंसी निकाली गई है वह साइट खुल ही नहीं रहा है जिसके वजह से छात्र काफी परेशान है खासक छात्रों के भविष्य के साथ एक तरह का मजाक बनाकर सरकार ने रख दिया है खेल विभाग में हमेशा ही यह खेल चलता रहता है लेकिन इस बार देखने को भी मिला हमें उम्मीद है कि बिहार सरकार या खेल सरकार से जुड़े हुए आईटी सेल के व्यक्ति इस पर ध्यान देंगे और इस पर संज्ञा लेने की कृपा प्रदान करें ताकि सरकार के द्वारा चलाए गए जो वैकेंसी आई है कोई छात्र वंचित न रह जाए।।।