इंटर के परीक्षा दे रही दो परीक्षार्थी एसपीएस परीक्षा केंद्र में हुई बेहोश सोनपुर । इंटर के हिंदी विषय के परीक्षा दे रही प्रथम पाली के परीक्षार्थी के अचानक एसपीएस परीक्षा केंद्र में बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से परीक्षार्थी बेहोश हो गयी । जहां परीक्षा केंद्र पर तैनात शिक्षक राजेश शुभांगी व पुलिस पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने आनन फानन में उसे सोनपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया और इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी वहीं कुछ ही देर के बाद स्कूल में फिर एक परीक्षार्थी का तबीयत खराब हो गया और वह भी बेहोश हो गई जहां परीक्षा में तैनात पुलिस बाल व स्कूल में तैनात शिक्षक ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया । दोनों बेहोशी परीक्षार्थी का डॉक्टर द्वारा इलाज कराया गया। परीक्षार्थी निशा कुमारी जो रामसुंदर दास महिला कॉलेज गोला बाजार की विद्यार्थी है इसका परीक्षा केंद्र एसपीएस स्कूल में परीक्षा दे रही थी तो वहीं दूसरा मोनिका कुमारी पिता अशोक कुमार घर शिकारपुर के रहने वाली है। यह शिकारपुर हाई स्कूल के विद्यार्थी है । डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए निशा कुमारी को रेफर कर दिया। घर के परिजनों ने बताया कि निशा कुमारी का तबीयत पहले से खराब थी जिसका इलाज पहले से चल रही है। जबकि मोनिका कुमारी के इलाज के दौरान ठीक हो गई। वहीं उपस्थित लोगों ने कहा कि पुलिस और शिक्षक अपने कार्यों में ही तत्पर नहीं रहते बल्कि वह समय पर मानव सेवा करने में पीछे भी नहीं हटते ।