रक्सौल शहर के कोईरिया टोला नहर चौक से बाटा चौक तक पीसीसी सड़क व दोनों तरफ आरसीसी ड्रोन नाला का निर्माण कार्य तो पूरा कर लिया गया है। अब शेष बचे डिवाइडर का निर्माण कार्य भी मई तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में डिवाइडर निर्माण कार्य की धीमी गति अबतक सड़क निर्माण कार्य में बाधक बन रही थी। साथ ही प्रतिदिन घंटों जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। 1150 मीटर लंबी व 13 मीटर चौड़ी बनी है सड़क शहर के कोईरिया टोला नहर चौक से बाटा चौक तक 1150 मीटर लंबी एवम 13 मीटर चौड़ी सड़क व दोनों तरफ आरसीसी ड्रोन नाला का निर्माण हो चुका है। वहीं अब सड़क के बीच में डिवाइडर का निर्माण होना है। जिसके निर्माण पर करीब 13 करोड़ 8 लाख रुपये की खर्च आनी है। कहते हैंशहरवासी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, ई आलोक श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता, दिनेश धनौठिया , विमल रूंगटा आदि का कहना है कि डिवाइडर निर्माण की धीमी गति और अतिक्रमण की समस्या से जाम के कारण बाजार में नेपाली ग्राहकों के आने में भारी कमी आई है। जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। कहते हैं अधिकारी पथ निर्माण विभाग मोतिहारी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि सड़क व नाले का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। निर्माण एजेंसी को मई के प्रथम सप्ताह तक डिवाइडर निर्माण कार्य भी पूरा करने का निर्देश दिया गया है।