रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को एएनएम,आशा, सीएचओ आदि की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने की। बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की गई। नियमित टीकाकरण के सत्र स्थल का पर्यवेक्षण और संबंधित सत्र का सपोर्टिंग एप्स भरने के संदर्भ में सभी सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं,गर्भवती महिलाओ ंके प्रथम व चतुर्थ एनएनसी जांच की समीक्षा की गई।संस्थागत प्रसव के लक्ष्य अनुरूप प्रगति व एनसीडी प्रोग्राम की समीक्षा की गई और प्रशिक्षण दिया। बैठक में टेली मेडिसिन प्रोग्राम की समीक्षा हुई। सर्वे व डॺू लिस्ट को अपडेट देने का निर्देश दिया गया।इस दौरान टेली मेडिसिन में बेस्ट फॉर्मेंस के लिए प्रतिनियुक्त चिकित्सक व नोडल डॉ विशाल कुमार उत्तम को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि देश में 60प्रतिशत मौत एनसीडी रोगों से होती है।इसलिए सरकार की तरफ से एनसीडी कार्यक्रम चलाया गया है।