पताही प्रखंड के बराशंकर महमदपुर राजकीय मध्य विद्यालय उर्दू में मात्र एक कमरे में वर्ग 1 से वर्ग 8 तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में अभी मात्र चार कमरे हैं । जिसमें दो कमरे की छत टूट टूट कर लगातार गिरते रहते हैं । इसके कारण उक्त भवन में पठन-पाठन नहीं कराया जाता क्योंकि कब छत गिर जाए यह कहा नहीं जा सकता। फिर भी भवन के आभाव मे उक्त कमरे के आधे भाग में विद्यालय का सामान जैसे अलमीरा, गोदरेज व अन्य जरूरत का सामान रखा गया है। एक खपरैल कमरा है जिसकी भी स्थिति दयनीय है। विद्यालय मे वर्ग 1 से वर्ग 8 तक की पढ़ाई होती है। लगभग 300 छात्र - छात्राएं नामांकित हैं। स्कूल में 8 शिक्षक व 2 शिक्षा सेवक कार्यरत हैं। कहते हैं एचएमविद्यालय के प्रभारी एचएम इंतज़ार अहमद ने बताया कि विद्यालय में भवन का़फी जर्जर हालत में है। विद्यालय के कमरों का छत लटक गया है।विगत छह वर्ष से विभाग को कई बारआवेदन दिया गया है। कहते हैं बीईओ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त विद्यालय के भवन की स्थिति का़फी जीर्ण शीर्ण है। इसके बारे में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा को विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया गया है। राशि उपलब्ध होते ही भवन बनेगा।