जिले में कोरोना के मामले धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं। आठ दिन के अंदर सात कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। हालांकि अभी कोई कोरोना वार्ड में भर्ती नहीं कराया गया है। सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है। दवा दी गयी है। संबंधित प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। बताते हैं कि आज मिले दोनो शहर के चांदमारी मोहल्ला के हैं।दोनो का ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्य से आने का नहीं है। इसके पूर्व भी चांदमारी मोहल्ले में ही दो कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। इन दोनों का भी ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्य का नही है। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पास के मिले कोरोना पॉजिटिव का भी ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्य का नहीं था। मात्र छौड़ादानो प्रखंड में मिले दो का ट्रेवल हिस्ट्री केरला से आने का था।
