मेंटर्स एडुसर्व की ओर से शहर में जेईई (मेन व एडवांस्ड)व नीट की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन व उनके मन में उठने वाले सवालों के समाधान के लिए निशुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया। शहर के टाउन हॉल में आयोजित सेमिनार में मेंटर्स एडुसर्व के विशेषज्ञ गुरुओं ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को जेईई व नीट की तैयारी के लिए अपनाए जाने वाले सही तरीकों से अवगत कराया। सेमिनार में 11वीं व 12वीं के साथ-साथ छठी से 10वीं तक के बच्चों ने भी भाग लिया । सभी ने विशेषज्ञ गुरुओं से अपने-अपने सवालों का समाधान प्राप्त किया। मेंटर्स एडुसर्व की ओर से स्थानीय स्तर पर जेईई एवं नीट के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया ।विद्यार्थियों व अभिभावकों को देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए की जाने वाली तैयारी के टिप्स दिए गये।