मोतिहारी जिला में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दिया है। छौड़ादानो में कोरोना का मरीज मिला है। केरला से आये एक व्यक्ति में कोरोना का कन्फर्म केस मिला है। इसे देखते हुए एक ओर जहां जिला को अलर्ट किया गया है। बचाव के लिये जिला में कोरोना वैक्सीन नदारद है। इसको लेकर जिला से राज्य को सूचना दे कर वैक्सीन देने की मांग की गयी है। बताते हैं कि पहले से कोविशील्ड वैक्सीन नहीं है। अब कोवैक्सीन व कोवैक्स भी स्टॉक में नहीं है। वहीं, 28 लाख लोगों को बुस्टर डोज देना बाकी है। विदित हो कि वर्ष 2000 व 2021 में कोरोना से जिले में 365 लोगों की मौत हो गयी थी। पीड़ित परिवार के एक दर्जन लोगों को लिया गया जांच का सैंपल बताया जाता है कि छौड़ादानो में मिले कोरोना पॉजिटिव केस के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित परिवार के करीब एक दर्जन लोगों का जांच के लिए सेम्पल लिया है। जिनका जांच रिपोर्ट सोमवार को मिलेगा। तब तक सभी को प्रिकॉशन में होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया गया। साथ ही बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। दूसरे राज्य से आये लोगों के जांच का निर्देश कोरोना के इंट्री को लेकर सीएस ने सभी चिकित्सा प्रभारी को दूसरे राज्य से आये लोगों को हर हाल में कोरोना का जांच करवाने का निर्देश दिया है। रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच में पुलिस को सहयोग देने का अपील की है। बताते हैं कि रेलवे स्टेशन पर जांच टीम तो रहती है मगर कोई जांच करवाना नहीं चाहता है। इसमें पुलिस के सहयोग की जरूरत है। न तो चेहरे पर मास्क दिख रहा न सोशल डिस्टेंस का हो रहा पालन जानकर बताते हैं कि फिलहाल जांच का रेशियो कम है। मात्र 14 से 15 सौ लोगों का जांच हो रहा है। इसमें अधिकांश डॉक्टर के द्वारा रेफर होते हैं। गांव से लेकर प्रखंड बस स्टैंड पर अभी जांच का रेशियो न के बराबर है। बताते हैं कोरोना को लेकर जिला में कोई प्रिकॉशन नहीं है। न तो मास्क पहनते हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा हैं। बरतें सावधानी मधुमेह मरीज, 60 प्लस मरीज, दमा के मरीज, हार्ट रोगी, इम्यून कमजोर लोगों को विशेष सावधानी रखनी है। वे बेवजह घर से नहीं निकलें। निकलें तो मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। घर आने पर सेनिटाइजर से हाथ साफ कर ही खाना खाएं। भीड़ भाड़ से बचें। सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का स्टॉक समाप्त है। डिमांड किया गया है। कोरोना को लेकर जांच का रेशियो बढ़ाने को निर्देश दिया गया है। दूसरे राज्य से आये लोगों का जांच अनिवार्य किया गया है। बताया कि कोरोना का इऩ्फेक्सन का असर 24 घंटा से 48 घंटा के बाद दिखता है। इसलिए डिस्टेंस व मास्क जरूरी है।