दारौंद कोड़ारी कला स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालयमें बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश पर लोक सशक्तिकरण को ले समुदाय प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में विद्यालय के तदर्थ समिति के सदस्य, विद्यालय प्रधान के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रशिक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अशोक कुमार प्रभाकर ने संयुक्त रुप से विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं को सही तरीके से पंजी संधारण कार्य करने, आसपास के समुदाय प्रतिनिधियों एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार ने बताया कि 20 से 22 फरवरी तक समुदाय प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।