केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के लिए अभी 165 एकड़ भूमि का अधिग्रहण नहीं हो सका है। जिसके लिए नये सिरे से भूमि अधिग्रहण की तैयारी चल रही है। इसको लेकर जिला भू अर्जन विभाग ने जून 22 में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव को प्रस्ताव भेजा था। जिसकी स्वीकृति सात माह बाद भी नहीं हो सकी है। विभाग के द्वारा बनकट मौजा में 43.63 एकड़ व बैरिया मौजा में 122.06 एकड़ भूमि का प्रस्ताव भेजते हुए अधिग्रहण की प्रक्रिया नये सिरे से शुरू करने की मांग की गयी थी। लेकिन अभीतक स्वीकृति नहीं मिलने पर जिला भू अर्जन विभाग के द्वारा शिक्षा विभाग कोरिमाइंडर भेजने की तैयारी है। सिलिंग विवाद में लटका है अधिग्रहणसिलिंग विवाद व हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने से अभीतक अवशेष भूमि 165.57 एकड़ भूमि का अधिग्रहण नहीं हो सका है। जिससे केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए भवन निर्माण संबंधी कार्य नहीं हो पा रहा है। केविवि के द्वारा भी जिला भू अर्जन विभाग को विगत मई 22 में पत्र भेजा गया था। अभी तक केविवि को 136.40 एकड़ भूमि किया गया है हैंडओवरकेन्द्रीय विश्वविद्यालय को अभी तक 136.40 एकड़ भूमि हैंडओवर किया गया है। इसमें बनकट थाना 194 रकबा 33.37 एकड़ व फुर्सतपुर मौजा के थाना नंबर 208 में रकबा 103.03 एकड़ भूमि शामिल है।