फाइलेरिया कार्यक्रम के सफलता को लेकर दिया गया प्रशिक्षण सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा फाइलेरिया कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु गुरूवार को आशा फैसिलिटेटर व आशा कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण गुरूवार को प्रखंड के सद्भावना मंडप में की गई |अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार ने की है । प्रशिक्षण देते हुए डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि यह फाइलेरिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम 10 फ़रवरी से 24 फ़रवरी तक होना है |इसके लिए सभी माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया |इस मौके पर प्रखंड मूल्यांकन अनुश्रवण ब्रजेश ओझा बीएमसी यूनिसेफ रवि कुमार केयर इंडिया से सुमित कुमार , रिंकू देवी , सुमन कुमारी , सुभद्रा कुमारी , रागनी कुमारी , पूनम देवी , सकुंतला देवी सहित सैंकड़ों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी |