प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जाति आधारित जनगणना का बीडीओ मुकेश कुमार ने निरीक्षण किया। टिकैता पंचायत में भ्रमण कर सभी घरों का अवलोकन किया। मध्य विद्यालय टिकैता में उन्होंने जाति आधारित गणना में नियुक्त सभी पर प्रगणकों को सभी बिंदुओं पर गृह स्वामियों से डाटा कलेक्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी घरों में सही-सही गणना का कार्य किया जाना है। विभाग द्वारा सभी प्रपत्र में सही-सही आंकड़ों को समाहित करना है। बीडीओ ने घर-घर जाकर लोगों से जनगणना कर्मी का सहयोग का अपील किया। जाति आधारित गणना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही गणना कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि हमारा गणना ब्लॉक है, प्रत्येक गणना ब्लॉक में जितने घर हैं, उन घरों की नम्बरिंग करेंगे और परिवार की संख्या, मकान की संख्या उसके बाद परिवार का जो मुखिया है उनका नाम एवं परिवार में सदस्यों की संख्या अंकित करें। एक भवन के सभी मकानों का अलग-अलग नम्बर दिया जाएगा।  शुद्धता के साथ स्टेप-बाई-स्टेप कार्य हमलोग कर रहे हैं। मौके पर प्रखण्ड स्तरीय कोषांग प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, पर्यवेक्षण जयराम महतो, उमेश चन्द्र प्रसाद, अजय शर्मा, गजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।