मधुबन की बीडीओ कुमारी सविता सिन्हा ने सोमवार को दुलमा पंचायत में प्रगणकों द्वारा की जा रही जातीय गणना का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने प्रगणकों द्वारा भरे जा रहे प्रपत्रों व दिवाल लेखन का अवलोकन किया। बताया कि वार्ड1,2 व 3 में जातीय गणना कार्य अंतिम चरण में है। प्रगणकों को प्रपत्रों व नजरी नक्शा बनाकर दो दिनों के अंदर कार्यालय को समर्पित कर देने का निर्देश दिया गया है। अन्य सभी जगहों पर प्रगणकों द्वारा गणना का कार्य सही ढंग से किया जा रहा है। प्रगणकों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। बताया कि प्रथम चरण में मकानों की संख्या व नजरी नक्शा बनाने का कार्य हो रहा है।
