सड़क, नाला व सफाई के साथ साथ सबका साथ व सबका विकास करना मुख्य प्राथमिकता होगी। उक्त बातें नगर पंचायत अरेराज के मुख्य पार्षद अमितेश कुमार पांडेय उर्फ रंटू पाण्डेय ने कही। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि नगर पंचायत के सभी चौदह वार्डो की सड़कें पक्की हों। सभी घरों तक पक्का व स्लैब युक्त नाला की पहुंच हो। सड़कों व गलियों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। मुहल्लों में मच्छर से बचाव के लिए फॉगिंग होगा।घरों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए कदम उठाये जायेंगे। वंचित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, निशक्तता पेंशन, राशन कार्ड आदि का लाभ मिले इसके लिए पहल होगी। किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं होगी।
