जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बीआरसी कार्यालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों ने भाग लिया। नवोदय विद्यालय पीपरा कोठी से आये ट्रेनर अजय शर्मा व नीरज कुमार ने सभी प्रधान शिक्षकों से अपने विद्यालय से शतप्रतिशत वर्ग पंचम के छात्रों का प्रवेश परीक्षा प्रपत्र भरने का आह्वान किया। बीईओ सुधा कुमारी को जिला में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए चले जाने के कारण पूर्व संकुल समन्वयक मिंटू कुमार मिश्र ने सभी प्रधान शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर हाल में सभी एचएम आगामी 15 जनवरी तक शालासिद्धि के तहत आंतरिक मूल्यांकन प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें। पंचायत वार जिन विद्यालयों को कम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के नाम से ज़ीरो बैलेंस खाता खोल कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है वे यथाशीघ्र बैंक खाता को अपलोड करें। कार्यशाला में जिन प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति देखी गयी, उनमें ब्रज भूषण तिवारी, अमरेंद्र कुमार, शिवपूजन राम, हेमंत कुमार पांडे, अरशद अली , बीना देवी सहित अन्य शामिल थे।