स्थित जयमूर्तिनगर स्टेशन से पुरब जितना गांव जानेवाली सड़क का पुल वर्षो से टूटा है। पुलिया टूटने से जितना,झझरा,रेगानिया ,बलुआ सहित नेपाल जानेवाले राहगीर परेशान रहते हैं। विशेष कर बरसात में यह रास्ता बिल्कुल बन्द हो जाता है। स्टेशन आने वाले राहगीर को 5 किलोमीटर दूर से दूसरा रास्ता पकड़ कर आना पड़ता है। जिससे उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवेदन में सरपंच रामाधार साह, पूर्व मुखिया रामनिवास साह, शंकर यादव,पूर्व मुखिया मनोज यादव,रामउग्रे साह, दिनेश तिवारी,पप्पू कुमार के अलावे दर्जनों ग्रामीणों ने प्रमुख को आवेदन देकर पुलिया बनवाने की मांग की है।प्रमुख निधि यादव ने कहा आमजन की कठिनाई को देखते हुए पुल शीघ्र बनाया जायेगा। ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।