रक्सौल। प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में शनिवार को प्रखंड के शिक्षकों को मुख्यमंत्री बिहार सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सजग प्रशिक्षण दिया गया,जिसमें प्रखंड के दो सौ प्रतिभागियों को चार बैच में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं से बचाव व सुरक्षा से संबंधित बातों को जानकारी शिक्षकों को प्रशिक्षक के द्वारा दिया गया,कि आपदा के समय बच्चे अपनी सुरक्षा संग परिवार, पड़ोसी तथा आस पास के लोगों को कैसे सुरक्षा प्रदान कर सके ,उसे जानकारी दी गई। मौक पर प्रशिक्षक टुनटुन लाल गुप्ता,मनीष कुमार,संतोष कुमार, देवनाथ प्रसाद आदि थे।
