शिक्षा विभाग द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों का आरम्भिक प्रशिक्षण होगा। इसके संबंध में पत्र जारी किया गया है। विभाग के पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत कर वैसे सूचीबद्ध शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति डायट मोतिहारी व बायट दरियापुर में करने का पत्र जारी किया है। सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण 9 जनवरी 23 से आरम्भ होगा। ज्ञातव्य हो कि नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण एससीईआरटी पटना द्वारा शिक्षक शिक्षा संस्थानों के माध्यम से संचालित कराया जाना है। जिसको लेकर विभाग पूर्व में निर्देश जारी करते हुए पत्र निर्गत किया था। जिसके लिए राज्य स्तरीय कार्यालय, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना द्वारा सभी जिलों के प्रशिक्षण हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। बताया जाता है कि नवनियुक्त शिक्षकों के आरम्भिक प्रशिक्षण के लिए 50 शिक्षकों के एक बैच के आधार पर जिलावार संख्या के अनुसार प्रशिक्षण बैच निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के कारण नहीं होगा विद्यालय बंद: विभाग ने निर्देश जारी किया है कि शिक्षकों का प्रतिनियोजन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि प्रशिक्षण के कारण विद्यालय बंद न हो। यथा संभव प्रत्येक बैच में एक विद्यालय से एक ही शिक्षक प्रतिनियोजित किये जाये। साथ ही प्रशिक्षण का सतत अनुश्रवण जिला स्तर से भी किया जाय।
