बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता नितेश कुमार ने बताया की प्रखंड की चोरा टभका पंचायत के वार्ड 15 स्थित सैदपुर गांव में भवन नहीं बनने से वर्ग 1-8 तक के बच्चे झोपड़ी में पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें संस्कृत विषय को छोड़कर बाकी सभी विषयों की पढ़ाई 5 शिक्षकों के द्वारा निशुल्क कराई जा रही है। इसमें डेढ़ सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके बारे में शिक्षक मो.वसीम रजा, अंजुम खातून, मो.जसीम, मो.पैगाम, मो.नूर हसन व ग्रामीण बबलू कुमार ने बताया कि यहां घना आबादी है। बच्चों की पढ़ाई में काफी परेशानी होती थी। इसके बाद भवन के लिए सितंबर 2020 में एक कमरा और शौचालय के लिए 11.73 लाख रुपए की राशि का शिलान्यास मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निवर्तमान विधायक रामबालक सिंह ने किया था। लेकिन अभी तक भवन नहीं बन पाया।निःशुल्क शिक्षा देने और अपना भरण-पोषण के प्रश्न पर सभी शिक्षकों ने बताया कि अपना किसी तरह गाय, बकरी पालकर व खेती करके जीवन यापन कर रहे हैं और बच्चे को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।