बिहार राज्य के जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को एआरटी सेंटर मुंगेर से एएनएम स्कूल की शिक्षिकाएं , छात्राओं सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकाली| जिसे मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार आलोक, डीपीएम नसीम रजि, सीडीओ डॉ. ध्रुव कुमार सहित कई अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाई। जागरूकता रैली एआरटी सेंटर से निकल कर एक नंबर ट्रैफिक तक गई और पुनः एआरटी सेंटर लौट कर समाप्त हो गई। मालूम हो कि एचआईवी एक गंभीर बीमारी है जिसका वर्तमान में कोई उपचार उपलब्ध नहीं है। इसे आम बोलचाल कि भाषा में एड्स यानि एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम कहा जाता है। एड्स बीमारी के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ही प्रत्येक साल विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। एड्स पीड़ित मरीजों से हो रहे भेदभाव को दर्शाने के लिए “एंड इनइक्वेलिटी, एंड एड्स” को इस साल के विश्व एड्स दिवस के थीम के रूप में चुना गया है।