बिहार राज्य के जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि 06 जुलाई इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाने वाला है। परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 27 जून से लेकर 10 जुलाई तक दम्पति संपर्क पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा घर-घर जाकर दम्पतियों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थाई साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान मुंगेर जिलांतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अधिक से अधिक संख्या में परिवार नियोजन का ऑपरेशन जैसे महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी कराने का निर्देश दिया गया है