मुजफ्फरपुर : बच्चों के लिए टीकाकरण उतना ही जरुरी है जितना उनके बेहतर भविष्य की कल्पना करना। टीकाकरण विभिन्न गंभीर बीारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए.के पांडेय कहते हैं - जिस बच्चे का टीकाकरण न होता है, उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास नहीं हो पाता, जिस कारण वह अत्यधिक बीमार हो सकता है, स्थायी रुप से अक्षम, कुपोषित और जान पर भी बन सकती है। एक बच्चा जिसे इंजेक्शन या दवा पिलाई गई हो टीकाकृत माना जाता है।