बिहार राज्य के जिला मुज़फरपुर से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि यह सत्य है कि अपने अच्छे या बुरे के लिए हम खुद जिम्मेवार होते हैं। कुछ एसा ही कोरोना संक्रमण के संबंध में भी कह सकते हैं। हम जानते हैं कि कोरोना की न तो दवा आयी है और न ही टीका। अगर हम सरकार के बताए नियमों का पालन करें तो निश्चित तौर पर हम कोरोना संक्रमण के बच सकते हैं। ऐसा ही संदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक पोस्टर से दिया है। इस पोस्टर के माध्यम से दिखाया गया है कि अगर एक व्यक्ति बैग लेकर बाहर तो जा रहा है पर साथ में मास्क और सैनिटाइजर भी रखे है। जिसके इस्तेमाल से बाहर जाने के क्रम में कोरोना वायरस से उसकी सुरक्षा होगी।