बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जमुई जिले के होटल इंटरनेशनल सभागार में किशोरी प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर परिवार विकास चंद्रशेखर नगर एवं चाइल्डफंड इंडिया के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में उपस्थित वरीय स्वास्थ्य पदाधिकारीयों ने बतया कि किशोरियों को एनेमिया से बचने के लिए लोह तत्व युक्त हरी साग-सब्ज़ी का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए। वर्ष में दो बार कृमिनाशक दवा भी लेना चाहिए,साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और खुले में शौच नहीं करना चाहिए। आंगनवाड़ी केंद्रों में सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगो से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए सभी इसका लाभ ज़रूर उठाये।