बिहार राज्य के मधुबनी जिले खुटौना प्रखंड से संतोष कुमार मंडल मोबाइल वाणी के द्वारा कहते है कि 2008 में मुम्बई में इसी बात को लेकर दंगा हुआ था की बिहारी के आने से रोजगार में कमी आती है। मराठी ने इसी मुद्दे से शुरू किया था दंगा। कानून कहती है कि भारत के किसी भी कोना में नौकरी तलाश करनी की स्वन्त्रता है।सरकार बिहार में कालकरखाना की स्थापना करे जिससे बिहारी को काम मिले । हर शहर वासी को काम मिलेगा तो कोई दिक्कत नहीं होगी। जहाँ तक शिक्षा व्यवस्था की बात है इसे सुदृढ़ करना चाहिए। कालकरखाना की स्थापना से पलायन रोक जा सकता है।