बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के बार कोडिंग को लेकर मंगलवार को संवाद कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम सुनील कुमार ने कहा कि बार कोडिंग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। छह फरवरी से इंटर की परीक्षा जिले के 22 केन्द्रों पर शुरू की जानी है। इंटर व मैट्रिक परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षा माफिया द्वारा गड़बड़ी की शिकायत होती थी, इसके मद्देनजर सरकार ने कदाचार मुक्त मूल्यांकन की व्यवस्था करने के लिए बार-कोडिंग का तरीका अख्तियार किया है। इसको लेकर ही ओ.एम.आर सीट भरने तथा कोडिंग करने की विधि से अधिकारियों व कर्मियों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया है। एस.डी.ओ सुरेश प्रसाद ने इस बाबत सभी अंचलाधिकारियों, केन्द्राधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक स्थान पर खड़ा होना, मजमा लगाना, किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना, लाउडस्पीकर बजाना, बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश सहित अन्य कई कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान ए.डी.एम सुनील कुमार, डी.सी.एल.आर मो. अतहर, कोषागार पदाधिकारी आलोक कुमार, डी.पी.आर.ओ संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद, डी.पी.ओ स्थापना रंजीत पासवान ने बारी-बारी से मौजूद कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।