बिहार के जिला समस्तीपुर से श्रवण कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से राजकीकृत मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यपक से साक्षात्कार ले रहे है महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में जिसमे उनका कहना है कि महिला उत्पीड़न अभी के समय में कोई एक क्षेत्र से सम्बंधित नहीं है.महिलाये हर घर में होती है.वही उत्पीड़न भी एक तरह की नहीं होती है,उत्पीड़न कई तरह के होते है जैसे शारीरिक,मानसिक,सामाजिक,पारिवारिक,आर्थिक और शैक्षणिक उत्पीड़न।साथ ही अगर एक घर में कई महिला है और उन्हें सामान दर्जा नहीं मिल रहा है समाज में तो वो भी एक तरह का उत्पीड़न है।इस तरह की उत्पीड़न को रोकने के लिए समाज,परिवार और व्यक्ति को जागरूक करनी चाहिए और उत्पीड़न किसी भी तरह का हो उसमे सतर्क हो जाये तथा इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए तभी समाज शोषण मुक्त समाज से हो पायेगा।