मधुबनी खुटौना से शिवशंकर मंडल मोबाइल वाणी के माधयम से विषुणदेव महतो जी से साक्षत्कार लिए जिसमे यह जानना चाहते है की मलेरिया क्या चीज है,यह कैसे उत्पन्न होता है,मच्छरों के काटने से कौन-कौन से बीमारियां होती है,और इसका क्या ईलाज है। इस विषय पर विषुणदेव महतो जी ने बताया कि मलेरिया गंदगी में पनपने वाले मच्छर के काटने से होता है इसका सही उपचार सही तरीके से नहीं हो पाता है।सरकार की ओर से भी कोई पहल नहीं किया जाता है क्षेत्र दवा का छिड़काव कराया जाता है।जिससे मलेरिया के साथ-साथ टाइफाईड,कालाजार जैसी बीमारियां होने की संभावना बानी रहती है।