जिला मधुबनी खुटौना से शिव शंकर मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया क्यों होता है,कैसे होता है और इसका रोकथाम कैसे करना चाहिए इन विषय पर राजनाथ मंडल जी से साक्षत्कार लिए और राजनाथ मंडल जी ने बताया कि घर के आस-पास पानी का जमाव रहने से एवं धीरे-धीरे वह पानी गन्दा हो जाता है उस गंदे पानी में मलेरिया के मच्छर पनपते है।इस मच्छर के काटने से लोगो को मलेरिया बुखार हो जाता है।इसके लक्षण की पहचान जब रोगी का शरीर कपकपाने लगता है और बुखार आ जाता है तथा अधिक ठण्ड लगता है। अत: इसकी रोकथाम के लिए सबसे पहले रोगी को अस्पताल ले जा कर खून जांच करवाना चाहिए,घर के आस-पास सफाई रखना चाहिए।