जिला मुंगेर से दीपक कुमार आर्य जी मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मलेरिया एक प्लाजमोडियम जनित बीमारी है जो मच्छर के काटने से फैलता है। मलेरिया का मच्छर गंदे पानी में और आस-पास के जमे हुए पानी में पनपता है और अंडा देता है।यह मच्छर जब इंसान को काटता है तो मलेरिया जैसे बीमारी फैलने का डर रहता है। इसका लक्षण है तेज़ बुखार के साथ शरीर में कम्पन्न होना। इससे बचने के लिए अपने घर के आस-पास डी.डी.टी का छिड़काव करना चाहिए,साथ ही जहाँ-जहाँ गन्दा पानी जमा हुआ है उसे साफ़ करना चहिये। ताकि मलेरिया मच्छर फ़ैल न सके और एक मलेरिया मुक्त समाज बन सके।