जिला मधुबनी,प्रखंड खुटौना से संतोष कुमार मंडल जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इनके पड़ोस में एक बच्चे को मलेरिया हो गया था लेकिन उनके माता-पिता को पता नहीं था और उसके माता-पिता को लगता था कि बच्चे को बुखार हो गया है।बच्चे को ठंड लगकर बुखार आता था और उसका इलाज एक झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था और उनसे पैसा ऐंठ रहा था । संतोष जी ने उस बच्चे के परिजनों को समझाया और कहा कि ऐसे इलाज करवाने से शरीर को नुकसान पहुंचेगा इसलिए बच्चे को प्राथमिक उपचार केंद्र लेजाकर उपचार कराएं। उपचार कराने के बाद पता चला की बच्चे को मलेरिया है।मलेरिया में ठंड लगकर बुखार आना मलेरिया का लक्षण होता है इसलिए किसी के साथ भी ऐसा हो तो अपना डॉक्टर से उपचार कराये। साथ ही अपने आस-पास को साफ़ रखे ताकि मच्छर उत्पन्न ना हो सके।