जिला मधुबनी,प्रखंड खुटौना से संतोष कुमार मंडल जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की मलेरिया मादा एनोफिलिस मच्छर के काटने से होती है।इससे बचने के लिए अपने आस-पास की गंदगी की सफाई करनी । क्यूंकि गन्दगी और जल जमाव से ही मच्छरों की उत्पत्ति होती है। इसलिए अपने आस-पास के वतरण को साफ़ रखे।मलेरिया बीमारी होने पर ठण्ड लगाकर बुखार आएगा। ऐसा होने पर इसे अनदेखा ना करे और झोलाझाप डॉक्टरों के चक्क्र में ना पड़े।अगर किसी को बुखार आये तो सबसे पहले अस्पताल या प्राथमिक उपचार केंद्र जाकर अपने खून की जाँच करा ले।और खून जाँच से मलेरिया बीमारी के बारे पता चले तो अपना उपचार कराये।साथ ही रात के समय मच्छरदानी ला प्रयोग करें और ज्यादा मच्छर होने पर मच्छर अगरबत्ती का प्रयोग करे।ये साडी चीजे अपनाकर अपने परिवार के साथ-साथ समाज को भी स्वच्छ रखे।