झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़नेवाले गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में चुनाव के दौरान कुल 67 मतदान केंद्रों पर कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न हो गया। इस दौरान क्षेत्र के संबंधित सभी मतदान केंद्रों से कंट्रोल रूम को मिले आंकड़े के अनुसार प्रखंड में 70.19 % प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला मतदाताओं ने 67.69 प्रतिशत तो पुरूष मतदाताओं ने 72.93 प्रतिशत मतदान किया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदाताओं ने खुले मन से स्वच्छ लोकतंत्र को गढ़ने में अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इधर मतदान को ले जमुई विद्यायक श्रेयसी सिंह ने मतदान केंद्र संख्या 120 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागांव, झाझा विद्यायक दामोदर रावत मतदान केंद्र संख्या 142 संस्कृत महाविद्यालय, जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. नीलेंदु दत्त मिश्र ने मतदान केंद्र संख्या 149 कन्या मध्य विद्यालय में मतदान किया। बताते चलें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक दिखे। हालांकि पुरुष मतदाताओं के अपेक्षा महिला वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह अधिक देखा गया। इधर क्षेत्र में मतदान के गतिविधि पर नजर रखने को लेकर सुपर जोनल पदाधिकारी के रूप में अनिल कुमार रमन, पुलिस पदाधिकारी के रूप में ट्रेफिक डीएसपी मनोज कुमार पाठक द्वारा प्रखंड के संबंधित मतदान केंद्र के हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इधर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा मतदान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर नजर रखी जा रही थी। इधर इस बार के विधानसभा चुनाव में गिद्धौर प्रखंड के 67 मतदान केंद्रों पर कुल 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें से पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.93 एवं महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 67.69 प्रतिशत रहा। बताते चलें कि जिले से चुनाव को लेकर नामित दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकरी, सेक्टर जोनल एवं सुपर जोनल पदाधिकरियों के चुनाव को ले किये गये विधि व्यवस्था के तहत इलाके में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हो गया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत मंगलवार सुबह झाझा विधानसभा क्षेत्र गिद्धौर प्रखंड भर में विभिन्न मतदान केंद्रो पर मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण ढंग से शुरू हो गया। सुबह सात बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र मेंजैसे-जैसे मतदान करने का समय नजदीक आ रहा हैं। झाझा का चुनावी माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूब गया है। सुबह से लेकर देर रात तक गांव-गांव में प्रचार का शोरगुल गूंज रहा है। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ टोले-मोहल्लों में घूमकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। मतदाताओं का दिल जीतने के लिए प्रत्याशी हर संभव मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। कोई प्रत्यासी गले मिल रहे हैं तो कहीं बुजुर्गों के पैर छूकर नतमस्तक होकर आशीर्वाद मांग रहे हैं। जनसमर्थन पाने के लिए प्रत्याशी अपने भाषणों में बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। कोई क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार की बात कर रहा है, तो कोई युवाओं को रोजगार और किसानों को राहत देने का भरोसा दिला रहा है। महिलाओं के सशक्तीकरण और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के दावे भी मंचों से लगातार किए जा रहे हैं। बता दें कि चुनावी माहौल को गर्माने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतार रही हैं। मंचों से पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ज्ञात हो कि गांव के चौक-चौराहों, गलियों और बाजारों में प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों से दिनभर लाउडस्पीकर पर पार्टी के गीत और नारे गूंजते रहते हैं।
जमुई जिले के विभिन्न नदियों तलाव में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ गई विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
जमुई जिले भर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है किसान की धान की फसल गिर गई है कई क्षेत्रों में जल भराव से फसल सड़ने लगी है बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक
जमुई जिले भर में आज बुधवार को सुबह से ही रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
उदीयमान सूर्य (उगते सूरज) को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया। जमुई जिला समेत पूरे इलाके में लोक आस्था का महापर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को तड़के चार बजे से ही जगह-जगह बनाए गए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगे। छठ घाटों पर व्रतियों ने श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान भास्कर की उपासना की जमुई शहर से सटे बहने वाली किऊल नदी के तट पर स्थित खैरमा घाट, सतगामा, बिहारी, कल्याणपुर, त्रिपुरारी घाट, गिद्धौर रतनपुर सहित अन्य छठ घाटों पर , उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में व्रती और श्रद्धालु नजर आए। वहीं विभिन्न तालाबों और जिला के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए छठ घाटों पर भी व्रतियों की बड़ी तादाद नजर आई। कई छठ व्रतियों ने अपने घर के छत पर ही अर्घ्य दिया। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सम्पूर्ण जिला में खासा उत्साह देखने को मिला। छठ व्रतियों ने पवित्र नदी, तालाब, पोखर आदि जल श्रोतों में डुबकी लगाकर बड़े ही आस्था और विश्वास के साथ सूर्यदेव को नमन किया और उन्हें अर्घ्य अर्पित कर मनोकामना पूरा करने का वर मांगा।
लोकआस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। इस दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है। जमुई जिला में छठ व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर प्रचलित परंपराओं के मुताबिक डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दरम्यान विभिन्न जल श्रोतों पर स्थित छठ घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा। जमुई शहर से सटे बहने वाली किऊल नदी के तट पर स्थित खैरमा घाट, सतगामा, बिहारी, कल्याणपुर, त्रिपुरारी घाट, गिद्धौर रतनपुर सहित अन्य छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में व्रती और श्रद्धालु नजर आए। वहीं विभिन्न तालाबों और जिला के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए छठ घाटों पर भी व्रतियों की बड़ी तादाद नजर आई। कई छठ व्रतियों ने अपने घर के छत पर ही अर्घ्य दिया। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सम्पूर्ण जिला में खासा उत्साह देखने को मिला। छठ व्रतियों ने पवित्र नदी, तालाब, पोखर आदि जल श्रोतों में डुबकी लगाकर बड़े ही आस्था और विश्वास के साथ सूर्यदेव को नमन किया और उन्हें अर्घ्य अर्पित कर मनोकामना पूरा करने का वर मांगा।
छठ पूजा को लेकर जमुई जिले भर में में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है। गांव-गांव में व्रतियों द्वारा तैयारी जोरों पर है। शनिवार को छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ मार्केट में उमड़ पड़ी। लोगों ने पूजा में उपयोग होने वाले सूप, दउरा, फल, गन्ना, नारियल, अदरक और अन्य सामग्रियों की खरीदारी की। बाजार में सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार देखी गयी
