बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड अंतर्गत के शहर का पंचायत के भारका गांव के निवासी रामदेव पासवान से साक्षात्कार लिया है। जिसमें रामदेव पासवान ने बताया कि वे पचास वर्ष से खेती कर रहे है और पहले की खेती और अब की खेती में बहुत अंतर है। अब के खेत बंजर हो गए है ,पानी अभाव के कारण लगभग 15 से 20 के थे जमीन में लगा पौधा सूख गया और इसका कारण वह बता रहे हैं कि नदी से उठ रहा बेतहाशा बालू है बालू ना रहने के कारण बोरिंग पानी देना बंद कर दिया जिसके कारण हरे-भरे पौधे सूख गए। पानी के कारण पटवन नहीं हो पाया है और गेहूं की खेती बर्बाद हो गयी है। बारिश का अभाव का प्रमुख कारण पेड़ पौधों की कटाई है जिससे वर्षा में कमी हो रही है