बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता डब्लु पंडित जानकारी दे रहे हैं की आज इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा जीव होगा जिस पर जलवायु परिवर्तन का कोई प्रभाव न पड़ा हो। जलवायु परिवर्तन ने हर किसी को चोट पहुँचाई है, जलवायु परिवर्तन के वजह से ही इन दिनों अपने देश से सफेद पीठ वाला गिद्ध, लाल–सिर वाला गिद्ध, जंगली उल्लू और सफेद पेट वाला बगुला विलुप्त से हो गए हैं।लेकिन अब किसान भी इसके चपेट में आ रहे हैं। जलवायु परिवर्त्तन के कारण इस वर्ष बिहार में धान की खेती नहीं हो पाई है। सरकार ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है।जिससे किसानों को 3500 रूपये अनुदान की राशि प्राप्त होगी। लेकिन खेती नहीं होने के कारण पशुओं को चारा भी नहीं मिल पा रहा है।किसान बहुत मुश्किल से मवेशियों को चारा दे पा रहे हैं। जो किसान चारे का प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं, वो अपने मवेशियों को बेच दे रहे हैं