Transcript Unavailable.

सिकंदरा प्रखंड के सभी संकुलो में वार्षिक मूल्यांकन हेतु कॉपी की जाँच चल रही है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

संकुल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक  ------------------------------------------- सिकंदरा( निस ) प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र लहिला में शुक्रवार को संकुल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया !वही संकुल समन्वयक अमित कुमार सविता ने सभी संकुलाधीन विधालय के प्रधान को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का आदेशानुसार विधालय को प्राप्त सभी मदो को राशि जिसमे पोशाक,छात्रवृति ,नेपकिन सहित सभी योजनाओ की राशि 4 फरबरी तक बैंक में एडवाइस जमा करे ताकि ससमय लाभुकों के खातों में राशि हस्त्रान्तरित हो सके अगर बैंक द्वारा नहीं जमा की जाती है तो इसकी लिखित सुचना प्रखंड संसाधन केंद्र के साधनसेवी को अवश्य दे ! इस बैठक में संचालक सह उत्क्रमित मध्य विधालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद सिंह ,मध्य विधालय पिरहिंडा के प्रधानध्या पक शम्भुनाथ केशरी ,उत्क्रमित मध्य विधालय पोहे के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ,रंजन ,सुशिल कुमार ,नंदन कुमारी ,अर्चना कुमारी ,नीलम कुमारी सहित सभी प्रधानाध्या पक उपस्थित थे !

बी एल ओ की विशेष बैठक  ------------------------------------- सिकंदरा (निस ) प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के अंबेडकर भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के सभी बी एल ओ की विशेष बैठक का आयोजन किया गया ! वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हड़ताल पर चले जाने से बैठक की अध्यक्षता शिक्षक सह निर्वाची कर्मी मनीष पाठक ने की !उपस्थित बी एल ओ को बताया की अपने अपने मतदान केन्द्रो पर समुचित मुलभुत सुविधाओ से अवगत कराये ,इस बार चुनाव आयोग द्वारा सभी मतदान केंद्र पर वेटिंग शेड की भी व्यवस्था की जायगी ! मौके पर 31 जनवरी 2019 के नए मतदाता सूचि की भी प्रकाशन किया गया ! इस बैठक में शिक्षक रविंद्र रजक ,खालिद ,सुलोचन राम ,रंजीत रंजन ,रंजन ,सदबृक्ष तांती ,गणेश कुमार सहित सभी बी एल ओ उपस्थित थे 

Transcript Unavailable.