इंटरमीडिएट परीक्षा फल प्रकाशित होने पर अभिवावक साक्षत्कार
सिकंदरा प्रखंड में मेधावी छात्रा ने अपने करियर के लिए मोबाइल वाणी से साझा किया
सफल हुए इंटरमीडिएट छात्र का साक्षात्कार ! बताते चले की विष्णु कुमार अतयंत गरीब मेधावी छात्र ने 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 82% लाकर सफलता हासिल की है
rasoiya Ka mandey mein bhedbhow
Transcript Unavailable.
मेरे गांव में इंटरनेट की सुविधा नगण्य मात्र है जब मैं दो मंजिले छत पर चढ़ता हूं तब जाकर मेरे मोबाइल में टावर दिखता है तब जाकर कहीं मैं बात कर पाता हूं । मैं मुख्य रूप से एक यूट्यूबर हूं जिसके लिए मैं अपने यूट्यूब चैनल मृत्युंजय सिंह बाढ़ (MRITUNJAY SINGH BARH) के लिए यूट्यूब के लिए यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करता हूं
Transcript Unavailable.
साथियों, आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर देश में उत्सव सा माहौल बन रहा है, हालांकि चुनाव आयोग की सख्ती ने काफी कुछ काबू कर रखा है लेकिन प्रत्याशी अपनी ओर से जनता को लुभाने की तमाम कोशिशें करते नजर आ रहे हैं. कोई अपनी उपब्धियां गिना रहा है तो कोई सत्ताधारी की खामियां... इन दिनों चाय के ठियों से लेकर, एसी ऑफिस.. सरकारी दफ्तरों से लेकर बस स्टॉप तक, हर जगह चुनाव की ही चर्चा हो रही है. वैसे ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि चुनाव केवल प्रत्याशी के लिए ही अहम नहीं है बल्कि देश की जनता के लिए भी निर्णयाक दौर है. हर कोई एक—दूसरे से सवाल कर रहा है कि— आप किसे वोट देंगे? खैर जनता किसी को भी अपना नेता चुने, लेकिन वे इस बात पर गौर जरूर करते हैं कि उसकी छवि कैसी है? या फिर उसने जनता के लिए क्या किया है? हालांकि एक आम मतदाता अपने आसपास से मिली सूचनाओं और धारणाओं के आधार पर वोट देने के लिए ख़ुद को तैयार करता है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह साफ हो गया है कि जनता अपने हक, अधिकार और जरूरतों को अहमियत देने लगी है. लेकिन हम आपसे जानना चाहते हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में आप किन मुद्दों को अहमियत देने वाले हैं? क्या आप अपने क्षेत्र की वर्तमान सरकार या सांसद के काम से खुश हैं? या फिर किसी नए प्रत्याशी के नाम पर विश्वास जताने वाले हैं? इसके साथ ही हमें यह भी बताएं कि आप मतदान करने से पहले किस तरह अपने प्रत्याशी को परखते हैं? साथियों, मोबाइल वाणी आम आदमी की आवाज उठाता है, इसलिए हमारे साथ अपनी आवाज बुलंद कीजिए और चुनाव के मसले पर खुलकर विचार रखिए.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गिद्धौर जिला से संवाददाता रंजन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से निकिता दीदी से साक्षात्कार करते हुए पूछा गया कि मालवीय समाज में किस प्रकार से होली मनाई जाती है ? निकिता दीदी ने कहा कि हमारे मालवीय समाज में लोग होली के उत्सव को मनाने का तरीका अलग कर लिया है। दीदी ने कहा कि हमारे समाज में लोग होली को प्रेम पूर्वक मनाने की जगह शराब पी कर हुड़दंग करना, किसी के साथ जबरदस्ती करना और मारपीट करना जैसे होली को बिगाड़ रहे है। दीदी ने यह भी कहा कि हमारे समाज में भाईचारगी खत्म हो रही है। साथ ही बेरोजगारी होने तथा महंगाई होने की वजह से होली का रंग फीका पड़ता जा रहा है। दीदी ने कहा कि पहले के समय में लोग होली को बड़े धूम धाम से मनाते थे और कोई भी गलत नशीला पदार्थ का सेवन नहीं करते थे।साथ ही भाईचारगी का भी संदेश देते थे।