बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहते हैं कि हमारा देश सिर्फ कहने के लिए लोकतान्त्रिक है।भुखमरी ,गरीबी ,बीमारी , सामंतवादी व्यवस्था का ही दुष्परिणाम है।हमारे देश की दुर्दशा तो यह है कि मतदान भी जाति,भाषा,क्षेत्र के आधार पर दिए जाते हैं।चुनाव नीतियों और दलों के बीच ना हो कर जाति धर्म विशेष के बीच होता है।यहाँ के बच्चे का जन्म होते ही यह तय हो जाता है कि वह भविष्य में वह किस दाल को अपना मत देगा।यह वैसा लोकतंत्र हैं जहाँ पर लोक का प्रतिनिधित्व होता है ,जनता की बात समझी जाती हो या उनके समस्याओं का समाधान होता है।वर्तमान समय में हमारे देश में जो लोकतंत्र है,उसे धर्मतंत्र,बाहुबलतन्त्र ,धनतंत्र कहा जा सकता है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी की जानकारी देते हुए कहते हैं की भारत को युवाओं का देश कहते हैं यहाँ के युवा वर्ग मिला कर हमारे देश का भविष्य बेहतर करने में अपना योगदान देते हैं।देश के रीढ़ कहे जाने वाले युवा ही जब अपने ही भविष्य को ले कर दिग्भ्रमित होते हैं तो भला हमारे देश का भविष्य किस तरह उज्जवल हो सकता है।जिस देश की सफलता युवाओं के हाथ में है वहीं आज युवाओं के अवसाद का ब्रेक लग रहा है।आज युवा वर्ग थोड़ी सी असफलता के कारण अवसाद की चपेट में आ जाते हैं ,जो आत्महत्या के रूप में हमारे सामने आता है।इनमें से कुछ व्यक्ति किस्मत को दोष देते हैं तो कुछ अपना दिमागी संतुलन खो बैठते हैं।लेकिन किस्मत को दोष देने से अच्छा है अपनी इच्छा शक्ति को प्रबल रखना।जिस दिन यह सोच और बदलाव युवा वर्ग में आ जाएगा तो हमारे देश के प्रगति के मार्ग में कोई भी बाधा नहीं आयेगी
बिहार राज्य के जमुई जिला से दीपिका राज मोबाइल वाणी के द्वारा एक गाना साझा कर रही हैं जिसके बोल हैं ,ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खुब लगा लो नारा ,ये हिंद है हम सबका लहरा लो तिरंगा प्यारा।पर मत भूलों सीमा पे वीरों ने प्राण गवाईं।कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट कर घर ना आये। ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खुब लगा लो नारा
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुए कहते हैं कि सिकंदरा प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में मिलने वाली समाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत अभी तक लाभुकों को इसे वंचित रखा गया है।पेंशन भुगतान की प्रकिरया में बदलाव होने के कारण सैंकड़ो की संख्या में लाभुकों को डेढ़ साल से पेंशन की राशि नहीं मिल पा रही है।जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है।एक तो पेंशन की राशि वैसे ही इतनी कम है कि लोगों को कुछ फायदा नहीं हो पाता है।इसके बाद भी इन लोगों को इतने दिन तक पेंशन की राशि से वंचित रख कर पंचायत से ले कर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी उन्हें परेशान करने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं