उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा जिला से नौमान अब्बासी ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि ग्राम उदयपुरा के एक स्थानीय नागरिक ने उन्हें जानकारी दिया कि यदि आस पास कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है उन्हें एक हवादार कमरे में रखें और साफ़ सफाई का ध्यान रखना है। संक्रमित व्यक्ति के खान पान का ख्याल जरूर रखना चाहिए। संक्रमित व्यक्ति को हरी पत्तेदार सब्ज़ी व हरी सब्ज़ियों का जूस दें।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा जिला से नौमान अब्बासी ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि ब्लॉक बकेदर के एक स्थानीय नागरिक ने उन्हें जानकारी दिया कि यदि आस पास कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो सबसे पहले साफ़ सफाई का ध्यान रखना है। संक्रमित व्यक्ति के खान पान का ख्याल जरूर रखना चाहिए। संक्रमित व्यक्ति को हरी पत्तेदार सब्ज़ी व प्रोटीन युक्त आहार दें, हरी सब्ज़ियों का जूस दें।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से श्रमिक वाणी रिपोर्टर नौमान को एकनस्वादपुरा में रहने वाले एक ग्रामीण ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाये तो उसे हवेदार कमरे में रखना चाहिए। साफ सफाई ,खान -पान ख्याल रखना चाहिए। उन्हें हरे पत्तेदार सब्ज़ियाँ ,प्रोटीन से भरे पदार्थ ,दाल ,फल ,विटामिन -सी जैसे -आँवला ,संतरा ,पपीता आदि साथ ही समय समय पर उन्हें दवा देते रहना चाहिए ।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से श्रमिक वाणी रिपोर्टर नौमान को पितृभवन में रहने वाले एक युवक ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाये तो उसे हवेदार कमरे में रखना चाहिए। साफ सफाई ,खान -पान ख्याल रखना चाहिए। उन्हें हरे पत्तेदार सब्ज़ियाँ ,प्रोटीन से भरे पदार्थ ,दाल ,फल ,विटामिन -सी जैसे -आँवला ,संतरा ,पपीता आदि साथ ही समय समय पर उन्हें दवा देते रहना चाहिए ।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से श्रमिक वाणी रिपोर्टर नौमान को विनोद कुमार यादव ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाये तो उसे हवेदार कमरे में रखना चाहिए। साफ सफाई ,खान -पान ख्याल रखना चाहिए। उन्हें हरे पत्तेदार सब्ज़ियाँ ,प्रोटीन से भरे पदार्थ ,दाल ,फल ,विटामिन -सी जैसे -आँवला ,संतरा ,पपीता आदि साथ ही समय समय पर उन्हें दवा देते रहना चाहिए ।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से श्रमिक वाणी रिपोर्टर नौमान को राम चौपला में रहने वाले एक पुरुष ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाये तो उसे हवेदार कमरे में रखना चाहिए। साफ सफाई ,खान -पान ख्याल रखना चाहिए। उन्हें हरे पत्तेदार सब्ज़ियाँ ,प्रोटीन से भरे पदार्थ ,दाल ,फल ,विटामिन -सी जैसे -आँवला ,संतरा ,पपीता आदि साथ ही समय समय पर उन्हें दवा देते रहना चाहिए ।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से श्रमिक वाणी रिपोर्टर नौमान को राम चौपला में रहने वाले एक महिला ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाये तो उसे हवेदार कमरे में रखना चाहिए। साफ सफाई ,खान -पान ख्याल रखना चाहिए। उन्हें हरे पत्तेदार सब्ज़ियाँ ,प्रोटीन से भरे पदार्थ ,दाल ,फल ,विटामिन -सी जैसे -आँवला ,संतरा ,पपीता आदि साथ ही समय समय पर उन्हें दवा देते रहना चाहिए । बर्फ या ठंढे चीज़ों को ना दें

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से श्रमिक वाणी रिपोर्टर नौमान को ग्राम किल्लीमें रहने वाले एक ग्रामीण ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाये तो उसे हवेदार कमरे में रखना चाहिए। साफ सफाई ,खान -पान ख्याल रखना चाहिए। उन्हें हरे पत्तेदार सब्ज़ियाँ ,प्रोटीन से भरे पदार्थ ,दाल ,फल ,विटामिन -सी जैसे -आँवला ,संतरा ,पपीता आदि साथ ही समय समय पर उन्हें दवा देते रहना चाहिए ।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से श्रमिक वाणी रिपोर्टर नौमान को मुहल्ला होम गंज में रहने वाले एक पुरुष ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाये तो उसे हवेदार कमरे में रखना चाहिए। साफ सफाई ,खान -पान ख्याल रखना चाहिए। उन्हें हरे पत्तेदार सब्ज़ियाँ ,प्रोटीन से भरे पदार्थ ,दाल ,फल ,विटामिन -सी जैसे -आँवला ,संतरा ,पपीता आदि साथ ही समय समय पर उन्हें दवा देते रहना चाहिए ।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से श्रमिक वाणी रिपोर्टर नौमान को उर्दू मुहल्ला में रहने वाले एक पुरुष ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाये तो उसे हवेदार कमरे में रखना चाहिए। साफ सफाई ,खान -पान ख्याल रखना चाहिए। उन्हें हरे पत्तेदार सब्ज़ियाँ ,प्रोटीन से भरे पदार्थ ,दाल ,फल ,विटामिन -सी जैसे -आँवला ,संतरा ,पपीता आदि साथ ही समय समय पर उन्हें दवा देते रहना चाहिए ।