मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से गोविन्द राजपूत जी जो की उत्तराखण्ड में काम कर रहे है ये साझा मंच में माध्यम से बता रहे है कि बेगमपुरा IT-4 हैदराबाद में जो पन्द्रह-बीस लोगों

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश शिवपुरी से अखिलेश कुमार साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि मजदुर भाई लोगों अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना करने का निर्णय कबीले तारीफ है। क्योंकि सरकार मजदूरों के लिए कुछ नहीं सोचती है साथ ही सरकार ने जो भी निति बनाई है वो मजदूरों के लिए नहीं है। अतः सरकार मजदूरों की मांग को ज़रूर पूरा करें।

मध्य प्रदेश शिवपुरी से तोमर सिंह जी साझा मंच के माध्यम बताते हैं कि ये हैदराबाद के बस स्टेण्ड कम्पनी में कार्य करते थे जंहा एक माह कार्य करने पर दो हजार रुपया मिला था, दूसरी बार में सात हजार मिला था। माकन मालिक के द्वारा काफी दबाव दिया जाता है वे बिजली,पानी का पैसा मांगते थे। और रासन भी अपने दुकान से लेने को कहते थे। कम्पनी आठ घंटे काम लेती थी और महीने में सात हजार देती थी.

छत्तीसगढ़ राज्य से सोनू परिहार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जो भी मज़दूर घर से बाहर कार्य करने जाते है , उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाहर निकलने पर घर का किराया , अच्छा खाना आदि ये सब मुख्य समस्याएँ होती है। मकान मालिक के बनाये नियम के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करना पड़ता है। ज्यादा पानी खर्च करना , बिजली की कटौती सम्बन्धी नियमो का पालन करना पड़ता है। साझा मंच के माध्यम से ये सभी मज़दूर भाइयों को बोलना चाहते है कि किसी के दबाब में ना रहे और मिलजुल कर इसका हल निकाले