मुरैना से काली चरण जी साझा मंच के माध्यम से सभी मजदुर भाइयों को गोवर्धन पूजा की शुभकामना देते हैं। साथ ही इनका कहना है कि कई मजदुर भाई अपने वेतन पर ही निर्भर रहते हैं उनके साथ किसी तरह का भेद भाव नहीं करना चाहिए। सभी मजदूरों को सही समय पर वेतन दिया जाना चाहिए

मध्यप्रदेश मुरैना से कालीचरण जी साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि, यदि मजदुर मजदूरी करने जाते हैं तो, कई जगहों पर उन्हें कार्य का मजदूरी भी नहीं दी जाती है।कई जगहों पर झूट बोलकर मजदूरों से काम लिया जाता है।कम्पनी के ठेकेदार के अंतर्गत स्कूल और कार्यालय बनते हैं तो वहां पर ठेकेदार ऐसी ही करते हैं और उनकी मजदूरी भी नहीं देते हैं। जितने पैसे में मजदूरों को काम करने के लिए ले जाते हैं, उसका आधा भी मजदूरों को नहीं दिया जाता है।इसके लिए श्रम कानून में सुधार करने की आवश्यकता है और बेरोजगारी की संख्या को भी कम करने की जरुरत है।

कालीचरण जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मजदूरों को पहले पीएफ नंबर और उनका यूएन नंबर भी उन्हें मिलना चाहिए। क्योकि कई कपनी में पीएफ नहीं कटता है। और जिस कंपनी में वो काम कर रहे हैं वो पीएफ रजिस्टर है या नहीं।क्योकि कई कम्पनियाँ रजिस्टर नहीं होती हैं और झूठा आस्वाशन देकर मजदूरों को ठगती है। पीएफ की सुविधा भी नहीं देती हैं।इसलिए उन्हें कंपनी की पूरी जानकारी लेकर ही उसमे काम करना चाहिए

Comments


बिहार राज्य, जिला मधुबनी प्रखंड खोटौना से मोहम्मद जहाँगीर साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं की मजदूरों को सही मजदूरी नहीं मिल पाती है न मिल रही है और न ही भविष्य में कभी मिलने का अनुमान है। लाख कोशिश करने के बाद भी उन्हें मजदूरी नहीं मिलती है। सरकारी योजना के तहत भी अगर मजदूरों से काम करवाया जाता है तो उन्हें पूरा पैसा नहीं दिया जाता है। इसके लिए सरकार को करवाई करने की जरुरत है
Download | Get Embed Code

Oct. 30, 2017, 3:45 p.m. | Location: 1129: BR, Madhubani | Tags: UGC   govt entitlements   wages  

मध्य प्रदेश से काली चरण जी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि सभी श्रमिकों की कहानी को सुन कर बहुत अच्छा लगा।मजदुर भाई अपने साथ बीत रही आपबीती के बारे में बताते हैं की किस तरह से उनके साथ कार्यक्षेत्र और किराए मालिक द्वारा दूरव्यवहार किया जाता है।

मध्य प्रदेश मुरैना से काली चरण जी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि अपने हक़ को पहचानों कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा खास कर दिनेश जी और सुरेश जी जो कम्पनी में कार्य करतें हैं और वे अपनी कार्यक्रम के माध्यम से मजदूरों को प्रेरित करने वाली कहानी सुनाए वो बहुत अच्छा लगा। कहानी में यह बताया गया की किस तरह से मजदुर अधिक समय तक काम करते हैं और उन्हें कम ही समय तक का वेतन मिलता है पीएफ और ईएसआई देने का झूठा अस्वाशन दिया जाता है

मध्य प्रदेश मुरैना से काली चरण जी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि हमारा सविधान में दी गई जानकारियां बहुत ही अच्छी है। क्योकि आज भी कई क्षेत्र में दलित वर्ग के लोगों के साथ शोषण किया जाता है।अधिकांश क्षेत्र में लोग कार्यों के प्रति संवेदनशील नहीं दीखते हैं। जिसके कारण कई लोगों को जातिगत अपमान भी झेलना पड़ता है। कई जगह यह कहा जाता है कि हर किसी को समानता का अधिकार दिया जा रहा है लेकिन ऐसा कहीं भी देखने को नहीं मिलता है।

जिला मुरैना मध्यप्रदेश से कालीचरण जी बताते हैं कि साझा मंच कार्यकर्म बहुत अच्छा लगता है। इस कार्यकर्म के माध्यम से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। पीएफ से सम्बंधित जो जानकारी और कर्मचारियों की जानकारी जो दी जा रही है जो मजदुर भाइयों के लिए बहुत अच्छा है