मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि भोपाल में लोगों को अच्छे से कोरोना का टीका दिया जा रहा है। लोगों से निवेदन है कि भारत सरकार की मुहीम को सफ़ल बनाने के लिए टीका जरूर लगवाए।

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माढ्यम से बता रहे है कि ट्रैन में पुलिस द्वारा जबरन पैसा मांगा जाता है जिसपर दरकार को ध्यान देना चाहिये इससे आप इंसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

Transcript Unavailable.

हमारा नाम पड़ेगा विशाल कुमार! मैं बिहार से बोल रहा हूँ! मन लीजिये कि यदि आधार कार्ड में गलत सूचना चली गयी है तो उसको सही कैसे करवाया जा सकता है? दूसरी बात यह है कि यदि किसी का आधार कार्ड 'एक्स्ट्रा' बन गया है...एक इस्तेमाल हो रहा है और एक इसी तरह पड़ा हुआ है तो इससे कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी? या यह कोई कानूनन अपराध तो नहीं है? यदि है तो बताईये, हम इसका पालन करेंगे! आप हमको बताईये! जो नम्बर मैंने आपको बताया था 8795250730 वो अब बंद हो चुका है! धन्यवाद दोस्तों!

Transcript Unavailable.