दिल्ली के सुन्दर नगरी से वंदना की राय है कि महिलाओं को प्रॉपर्टी में हक़ मिलना चाहिए।क्योंकि ना तो वो घर की रहती है और ना वो ससुराल की रहती है।माता - पिता कहते हैं पीहर में तुम्हारा कोई हक नहीं है और ससुराल वाले कहते हैं,ससुराल में तुम्हारा हक नहीं है। तो लड़की कहाँ पे जाकर रहेगी ? यदि पति का देहांत हो जाता है तो उनके बच्चों को पत्नी को पलना पड़ता है।अतः मायके और ससुराल की प्रॉपर्टी में महिला को हक़ मिलना चाहिए।
