दिल्ली के सुन्दर नगरी से गुड़िया की राय है कि महिलाओं को और बेटियों को पैतृक संपत्ति में हक मिलना चाहिए।कठिन समय में ससुराल और मायके वाले बेटी को अकेला छोड़ देते हैं।वह बहुत तकलीफ में होती है ऐसे में बेटी के पास प्रॉपर्टी होगा तो जिंदगी अच्छे से गुज़ार पायेगी।