दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मुस्कान से हुई। मुस्कान बताती है कि खजूरी क्षेत्र में आधार कार्ड का कैंप नहीं लग रहा है ,जिसकी वजह से आधार कार्ड में करेक्शन कराने और बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने में बहुत दिक्कत आ रही है। अगर किसी प्राइवेट जगह आधार कार्ड में संशोधन करवाते हैं तो वहाँ पांच सौ रूपए मांगते हैं और कहीं और जाते हैं तो बहुत लंबी लाइन लगानी पड़ती है। सरकार को चाहिए कि श्री राम कॉलोनी में आधार कार्ड कैंप लगाया जाए ताकि श्री राम कॉलोनी वासियों को आधार कार्ड बनवाने में असुविधा न हो